काले धन की घोषणा का आज अंतिम दिन, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली : जिन लोगों के पास काला धन है, वे उसे घोषित करके नियमानुसार निर्धारित कर देकर अपने उक्त धन को सफ़ेद कर सकते हैं. आज इस सुविधा का अंतिम दिन है. बता दें कि आयकर विभाग ने आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत लोगों को काला धन का खुलासा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था. यह मियाद आज खत्म हो रही है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक जून को आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) 2016 शुरू की थी, जिसमें 30 सितम्बर तक इस योजना का लाभ लेने की अपील आयकर विभाग ने की थी. इसके लिए आज शुक्रवार रात 12 बजे तक आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे.

जिन काले धन वालों ने 30 सितंबर रात 12 बजे तक काले धन का खुलासा नहीं किया तो आयकर विभाग ने अंतिम तिथि खत्म होने के बाद ऐसे लोगों के लिए एक कार्य योजना भी तैयार कर रखी है, यानी जिन लोगों ने आईडीएस के तहत अपने काले धन के बारे में कोई भी जानकारी सरकार को नहीं दी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

IDS में 30 सितंबर को आधी रात तक जमा कर सकेंगे राशि

Related News