बड़ी मजबूती के साथ दिख रहा शेयर बाजार

मुंबई : शेयर मार्केट में बढ़ोतरी और कमजोरी का दौर बना ही रहता है. लेकिन हाल ही में यह देखने में आ रहा है कि शेयर बाजार में तीसरे कारोबारी दिवस बुधवार को शुरूआती बाजार में मजबूती का रुख देखने को मिला है. आपको बता दे कि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को सुबह लगभग 09.40 बजे 312.13 अंकों की मजबूती के साथ 25,617.60 पर बिज़नेस करते हुए देखा गया है.

और इसके साथ ही निफ्टी को भी 102.75 अंकों की मजबूती के साथ 7,851.60 पर बिज़नेस करते हुए पाया गया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126 अंकों की तेजी के साथ 25432 पर खुला है.

इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ 7812 पर खुलते हुए देखा गया है. मामले में बाजार का आगे का रुख मजबूती का बना रहने के अनुमान लगाये जा रहे है.

Related News