वृक्षारोपण कर मोदी ने किया विश्व पर्यावरण दिवस का आगाज

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर आज अपने आधिकारिक निवास (सेवेन आरसीआर) में वृक्षारोपण करके अभियान का आगाज किया है. नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण करके उसमे पानी भी डाला, उनके साथ में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे। साथ ही साथ वह मौजूद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पौधा लगाया। पर्यावरण मंत्री के साथ में क्रिकेटर विराट कोहली और कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार ने भी पौधा लगाकर इस अभियान में भाग लिया। पर्यावरण मंत्रालय ने भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और ओलंपिक के दोहरे पदक विजेता सुशील कुमार को विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर देश भर चलने वाले वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का आमंत्रण दिया है।

शुक्रवार के दिन पर्यावरण मंत्रालय शहरी वन योजना की शुरुआत करेगा, और साथ ही लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद में पौधा लगाने को भी प्रोत्साहित करेंगे. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया की सरकार की योजना सवा करोड़ पेड़ लगाने की है।

Related News