Death Anniversary : बुलंद आवाज और बेहतरीन डायलॉग्स थी राजकुमार की पहचान

जिनके घर शीशे के बने होते है वो दुसरो के घर में फत्तर नहीं फेका करते.. जी हां अपनी फिल्मो में कुछ इस ही तरह के डायलॉग के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर राजकुमार को आज गुजरे हुए 19 साल हो गए हैं. 3 जुलाई 1996 को कैंसर के चलते मुंबई में उनका निधन हो गया था. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका एक्टिंग स्टाइल, उनके सफेद जूते और उनके डायलॉग आज भी दर्शकों में रोमांच उत्पन कर देते हैं. राजकुमार का जन्म लोरालई पाकिस्तान में 8 अक्टूबर 1926 में हुआ था. उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था.

राजकुमार फिल्मो में आने से पहले मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर थे. लेकिन उन्होंने फिल्मो में काम करने के लिए इस नौकरी को भी छोड़ दिया. राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत नजम नक़वी की फिल्म रंगीला से की थी. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली फिल्म मदर इंडिया से, फिल्म में उनका छोटा सा रोल था लेकिन निर्देशकों और दर्शको का ध्यान खीचने के लिए काफी था. इसके बाद राजकुमार ने कई बड़ी हिट फिल्मे की जिनमे, पाकीजा,नीलकमल, वक्त,राजतिलक,हीर राँझा, तिरंगा जैसी सुपरहिट फिल्मे शामिल है.

Related News