अपने संजीदा अभिनय से विनोद ने भीड़ में बनाई थी एक अलग पहचान

बॉलीवुड में 70 के दशक के जाने माने अभिनता विनोद मेहरा को कौन नहीं जनता. फिल्मो में सहायक अभिनता के तौर पर अपनी स्थिति को दर्ज करने वाले विनोद मेहरा का आज ही के दिन 30 अक्टूबर 1990 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. आज उनको गुजरे 25 साल हो गए है. लेकिन उनके बेमिशाल अभिनय की छाप आज भी हमारे जहन में है.

विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को अमृतसर में हुआ था. फ़िल्मी सफर की बात की जाए तो विनोद अपने सशक्त अभिनय से सुपरस्टारों की भीड़ में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे. अगर बात की जाये उनकी फिल्मो की तो उन्होंने घर, बेमिशाल, द बर्निंग ट्रेन, जानी दुश्मन, अनुराग, आरोप जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम किया.

उन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार के साथ काम किया जिनमे धर्मेन्द्र, मिथुन, शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन, जितेंद्र शामिल है.

Related News