आज कूलपैड भारत में लांच करेगा 2 नए दमदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी कूलपैड इंडिया बुधवार यानि आज भारत में 2 नए स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. माना जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी नोट 3S और मेगा 3 लांच करेगी. इन स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लांच होने के बाद ही कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक पुष्टि होगी. उम्मीद है  कि हमेशा की तरह अमेज़न से इन नए फ़ोन की बिक्री की जाएगी.

पिछले महीने कूलपैड द्वारा लांच किये गए कूलपैड नोट 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट कूलपैड नोट 3एस होगा. इस दौरान कूलपैड ने कूलपैड नोट 3 लाइट और कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया. उम्मीद की जा रही है की दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10000 से काम या इसी के आसपास हो सकती है. वही अगर इस रेंज में उपलब्ध मोबाइल की बात करे जो कूलपैड के नए फ़ोन को टक्कर दे सकते है वो है श्याओमी का रेडमी नोट 3 , लेईको le 2 और लेनोवो k6 पावर आदि.

गूगल पिक्स्ल में दिखी नयी समस्या जो की सिर्फ आईफोन के लिए है

सेलकॉन ने लांच किये 2 नए बजट स्मार्टफोन

Related News