क्या आपके लिए भी मुश्किल होता है कार की फैब्रिक सीट को साफ करना ?

अगर आपकी जेब अच्छी है तो कार खरीदना कोई कठिन काम नही है लेकिन मुश्किल होती है कार के रखरखाव में। तो जिन गाड़ियों में फेब्रिक सेट लगी है तो इसके लिए बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है आज हम आपको बताते है कैसे करे फेब्रिक सीट की सफाई

 सबसे पहले अपने क्लीनिंग प्रोडक्ट का टेस्ट कर लें इसके लिए सीट के किसी छोटे हिस्से में साफ करके देखे कही ऐसा तो नाही की यह क्लीनिंग प्रोडक्ट आपकी सीट को नुक्सान पंहुचा रहा हो।  वैक्यूम क्लीनर की मदद से अंदर की धूल को साफ़ करे | अब एक बाल्टी में ठंडा और एक में गर्म पानी ले। सफाई के लिए गर्म पानी  में क्लीनिंग प्रोडक्ट डाले | अब डिटर्जेंट मिले गर्मपानी से स्पंज की मदद से सीटों को साफ करे औए ध्यान रखे सीट पानी से भीगे नहीं। 

अब डिटर्जेंट वाले गर्म पानी से साफ करने के बाद ठन्डे पानी की मदद से पूरी सीटों से डिटर्जेंट को साफ़ करले।

Related News