अब जल्दी डिस्चार्ज नही होगा स्मार्ट फ़ोन

टेक्नोलॉजी के इस युग मे,हर वक्त मोबाइल,स्मार्टफोन,टेबलेट तथा लैपटॉप का इस्तेमाल करते है। हम इन डिवाइस के बिना अपना कोई भी काम आसानी से नहीं कर सकते,इन डिवाइस ने हमारी लाइफ काफी आसान बना दी है। लेकिन एक समस्या अभी भी है,जिसका सामना सभी को करना होता है। इन डिवाइस की बेटरी  ज्यादा देर नहीं चल पाती। कही  भी जाने से पहले हम फोन, लैपटॉप को चार्ज कर लेते है,लेकिन फिर भी ये डिवाइस जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। और कई बार हमारे कई आवश्यक काम रुक जाते है। एसे मे हमारे पास कुछ आसान उपाय जिससे इससे इस समस्या को खत्म तो नही किया जा सकता,लेकिन इस प्रोसैस को धीमा किया जा सकता है। 

फोन को हमेशा चार्ज पर ना लगे रहने दे।  नकली चार्जर के इस्तेमाल से बचे।  जरूरत ना होने पर डाटा ऑफ कर दे।  ब्राइटनेस कम रखे।  अल्ट्रा फास्ट चार्जर का इस्तेमाल न करे।  तापमान का ध्यान रखे। 

 

Related News