गर्मियों में अपनी कार को इस तरह से रख सकते है ठंडा!

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है अपनी कार की देखभाल की क्योंकि गर्मी ना सिर्फ कार गरम रहती है बल्कि उसके इंटीरियर और कलर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि गर्मी में कार को किस तरह से ठंडा रखा जा सकता है. वैसे आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में कार के टायरों का प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है.

ऐसे में गाड़ी के टायरों का फटने का दर रहता है. इसलिए हफ्ते में एक बार अपनी कार के टायरों का प्रेशर जरूर चेक करवा ले. इसके अलावा इंजन आयल का भी विशेष ध्यान रखे क्योकि ये ना सिर्फ कार को चलाने में मदद करते है बल्कि इंजन के पुर्जों को साफ और ठंडा रखने में भी मदद करते है. आइये जानते है कैसे आप भी इन तरीकों को अपनाकर गाड़ी को ठंडा रख सकते है-

-गाडी का कूलेंट भी देख ले क्योकि ये खासकर गाड़ी के इंजन को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाता है.

-धुप में गाड़ी के शीशे पर सनशेड का इस्तेमाल करके गाड़ी को अंदर से ठंडा रखा जा सकता है.

-इससे कार के केविन में लगी प्लास्टिक को सुरक्षा मिलेगी और उसे फटने या उसका रंग उसने से बचाया जा सकेगा.

-हालाँकि ड्राइविंग करते वक्त फ्रंट शीशे पर सन शेड नहीं लगाया जा सकता है लेकिन अगर धुप में कार पार्क है तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

-कार के फ्रंट शीशे पर आप सन शेड स्टिक का भी इस्तेमाल कार सकते है.

-सोलर एग्जॉस्ट फैन से आप धुप में खड़ी कार को ठंडा रख सकते है.

-गाड़ी कि खिड़की का शीशा थोड़ा सा खोलकर आसानी से लगया जा सकता है यह कार के अंदर कि हवा को बहार फेंकता है.

-यह फैन सस्ता है और आसानी से मार्केट में मिल भी जाता है.

अपनी कार को चोरी होने से बचाना है तो इन डिवाइस का इस्तेमाल करना है जरुरी!

इस तरह बनाइये अपनी कार को खुशबूदार

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: सफ़ेद रंग की कारों के पीछे दीवाने होते है भारतीय!

 

 

Related News