सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के कुछ आसान तरीके

जीवन में सफल होने के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना बेहद ज़रूरी होता हैं.आप चाहे किसी भी फील्ड में क्यों नही रहे आपका सेल्फ कोन्फिडेन्स ही आपको अपने जीवन की सफलताओ की और लेकर जाता हैं .जानिए सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के कुछ तरीके:-

1)आप क्या पहन रहे हैं इस बात का आपको बेहद ध्यान रखना चाहिए .अच्छा ड्रेसिंग सेंस आपको सेल्फ कॉंफिडेंट बनाता हैं.

2)दूसरे कॉन्फिडेंट लोगो की तरह रहिये जैसे वे रहते हे उसी तरह आप भी रहे .

3)हमेशा से अपने काम को अन्य लोगो से बेहतर करने की कोशिश करें.

4)जब भी आपको अच्छा फील न हो या आपका कॉन्फिडेंस लेवल लो हो आप अपने अचीवमेंट्स को याद करें.

5)आप खुद को कॉन्फिडेंट समझे.अपने आप पर भरोसा रखना भी बेहद ज़रूरी हैं.

6)कभी भी गलतिया करने से मत डरे उसी से आपको काफी सिख मिलती हैं.

7) कभी भी कॉंफिडेंट फील करने के लिए इंग्लिश का use नही करें.आप जिस भाषा में कम्फर्टेबल है उसी का उपयोग करें.  

8)ऐसी चीज़े जिससे आपको डर लगता हैं उसका सामना करें ,डरे नही

9)विशेष मौकों पर अपनी तैयारी भी विशेष कीजिये

10)अपना डेली का मोस्ट इम्पोर्टेन्ट टास्क पूरा कीजिये

Related News