ऐसे बनाये अपने नाखूनों को White और Shiny

आपके हाथो के नेल्स से भी आपकी ब्यूटी पर असर पड़ता है। पिले और धब्बेदार नाख़ून आपकी सुंदरता पर असर डाल सकते है। तो बनाएं अपने नेल्स को सफ़ेद और चमकदार इन नुस्खों से।

इन्हें सफेद और चमकदार बनाने के लिए ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू के रस का प्रयोग करें। इन तीनो को सामान मात्रा में मिलाएं और अपने नेल्स को धोकर उन पर यह मिश्रण लगाएं। तीन से पांच मिनट तक इसे नेल्स पर लगा रहने दें। फिर धो लें।

हर रात सोने से पहले अपने नेल्स को बादाम से उनकी मालिश करें। इससे वे भीतर से मजबूत हो जाएंगे। बादाम का तेल आपके नाखूनों को टूटने से भी बचाएगा और उनकी सफेदी बढ़ाएगा। नेल्स सख्त प्रोटीन 'केराटीन' से बने होते हैं। इन्हें स्वस्थ बनाये रखने के लिए विटामिन का भोजन ले जो कि नाखुनो को सफ़ेद और चमकदार बनाएगा।

गुलकंद खाने वाले रहते है गुलाब जैसे सुन्दर

Related News