इन तरीको से पाए लव बाइट के निशान से छुटकारा

कई बार सेक्स के दौरान अत्यधिक इंटिमेसी के चलते कपल एक दुसरे के काफी ज़ोर से काट लेते है. जिसे सीधे भाषा में 'लव बाइट' कहा जाता है. इससे शरीर पर निशान पड़ जाते है. जिन्हें आसानी से पहचान जा सकता है. आज हम आपको लव बाइट के निशान से छुटकारा पाने के कुछ बेहद ही आसान और कारगर तरीके बताने जा रहे है.

- लव बाइट के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप टूथपेस्ट या अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते है. निशान वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाने के 10 मिनट बाद उसे पानी से धो ले और फिर अल्कोहल और कॉटन की मदद से उसे साफ़ कर ले.

- केले के छिलके से लव बाइट के निशान पर हलके से मसाज करने से भी निशान हल्का पड़ जाता है. और लोगो की नज़र में नहीं आता है.

- ठंडी चमच को उल्टा कर लव बाइट के निशान पर रगड़ने से भी इस समस्या से तुरंत छुटकारा मिल जाता है.

- अगर 2 से 3 दिन बाद भी आपकी लव बाइट का निशान नहीं गया है तो किसी गर्म चीज़ से निशान की सिकाई करे.

प्यार से जुड़े अनसुने साइंटिफिक फैक्ट्स

लाल रंग है प्यार का प्रतीक

Related News