बदन में हो रही खुजली को मिटाना हैं तो यह करे

खुजली एक विशेष प्रकार के सूक्ष्म परजीवी के त्वचा पर चिपक कर खून चूसने से उस जगह पर छाले व फुंसियां निकल आती है. इससे अत्यधिक खुजली पैदा होती है. खुजली एक ऐसा चर्म रोग है जो खुजाने में आनंद देता है. जब तब त्वचा जलने न लगे तब तक खुजलाहट शांत नहीं होती. इस रोग में सबसे अधिक शरीर की सफाई पर ध्यान देना चाहिये. चूंकि यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक शीघ्र पहुंचाता है इसलिय संक्रमित के कपड़े अलग रखकर उनकी गरम पानी से धुलाई करनी चाहिये. तो आइए जानते हों इस खुजली से कैसे निपटा जाए. 

आंवले की गुठली जलाकर उसकी भस्म में नारियल का तेल मिलाकर मलहम बनायें और खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली दूर होती है.    नीम की पत्तियों को गरम पानी में उबालकर खुजली वाले स्थान पर लगायें.    काली मिर्च एवं गंधक को घी में मिलाकर शरीर पर लगाने से खुजली दूर होती है.   टमाटर का रस एक चम्मच, नारियल का तेल दो चम्मच मिलाकर मालिश करें और उसके आधे घंटे बाद स्नान करें. खुजली में राहत मिलेगी.    स्वमूत्र चिकित्सा से भी इसका लाभप्रद इलाज होता है. छ: दिन का पुराना स्वमूत्र दाद खुजली पर लगाने से और स्वमूत्र की पट्टी रखने से चमत्कारी लाभ मिलता है.    बच्चो को पहनाये जाने वाले डाइपर बहुत हानिकारक होते हैं, जहाँ तक हो सके उन से परहेज करे.

Related News