ये बातें ज़रूर लिखे रिज्यूमे में...

जॉब पाने के लिए अच्‍छा रेज्‍यूमे तैयार करना बहुत ज़रूरी होता हैं क्योकि जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो सबसे पहले आपका रिज्यूमे ही देखा जाता हैं. इसलिए जाने कुछ ऐसी टिप्स जो आपको अच्छे रिज्यूमे बनाने में मदद करेगी :-

1) रिज्यूमे की शुरूआती लाइने बहुत महत्वपूर्ण होती हैं इसलिए आपको हमेशा उनपर हमेशा ध्यान देना चाहिए. इसलिए कॉमन लाइने न लिखे.

2) आपके रिज्यूमे में समरी स्‍टेटमेंट का मतलब होता है की आप फ्यूचर एप्लॉयर को आपकी जॉब एक्‍सपीरियेंस का ओवरव्‍यू, क्‍वॉलिफ‍िकेशन देना. इसलिए इन्हे बुलेट पॉइंट्स में लिखे.

3) अपनी पुरानी जॉब्स की पोजीशन ज़रूर मेंशन करें.और कंपनी के नाम को मेंशन करें.

4) अपनी करियर फील्ड में यूज होने वाली लैंग्वेज में ही रिज्यूमे लिखे.

5) रिज्यूमे में निचे पुराने जॉब का डिस्क्रिप्शन भी ज़रूर लिखे.

Related News