देसी नुस्खो से लाये बालों में नयी चमक और मजबूती

घने, मुलायम और रेशमी बाल हर लड़की की चाहत होती है| लड़कियां सिल्की और शाइनी बालों के लिये क्या क्या नही करती| केमिकल के यूज़ से बाल रूखे, बेजान होकर झड़ने लगते है, इसलिये प्राकृतिक उपाय एवम जड़ीबूटियों के उपयोग ही श्रेयस्कर है| दूसरी एक और समस्या से लडकियां रूबरू होती है वो है बालों को स्ट्रैट करना|

जिन लड़कियों के बाल वेवी होते हैं या कर्ली होते हैं, वे ये चाहती हैं कि उनके बाल स्ट्रेट हो जाएं, लेकिन साथ ही स्ट्रेटनर का यूज करने से भी डरती हैं| इसलिये आज हम आपको बताएँगे कुछ घरेलु उपाये जिनकी सहायता से आप बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के अपने बालों को सिल्की और शाइनी लुक दे सकती है | 1. 1 कटोरी दही में 4 चम्मच चावल का आटा मिलाये और 4 चम्मच गलीसरीन मिलकर अच्छी तरह फेटे और एक मुलायम पेस्ट बना लें| इस पेस्ट को बालो में 1 घंटे सूखने के लिये छोड़ दें और 1 घंटे बाद बालों को शम्पू कर लीजिये| ये नुस्खा बालों की चमक तो बढाऐगा ही साथ में मखमल जैसे मुलायम बनादेगा| 2. दूध और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों पर लगाये और एक घंटा लगे रहने दें।फिर बालो को साफ पानी से धोये और शैम्पू करे| ये नुस्खा बालों को पोषण और चमक देता है, इससे रूखे और कर्ली बाल सीधे होने लगते है। 3. नारियल पानी में थोड़ा नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को एक दिन के लिए फ्रीज में रख दें। इसके बाद एक क्रीमी पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस मिश्रण को अपने सिर पर अच्छी तरह लगाएं और मसाज करें। इसके बाद हॉट टॉवल इस्तेमाल करें। एक घंटे बाद उसे धो लें और सप्ताह में तीन बार यह नुस्खा दोहराएं। इससे बाल स्ट्रेट हो जाएंगे। 4. दो अंडों का योंक (पीला भाग) लेकर अच्छे से फेंट लें। इस मिश्रण में दो चम्मच ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल मिला लें। ब्रश की सहायता से बालों में लगा लें। इस मिश्रण को दो घंटे तक बालों में लगा रहना दें। बाद में शैम्पू लगाकर धो लें। इससे बाल स्ट्रेट हो जाएंगे। 5. एक कप मुल्तानी मिट्टी लें। उसमें एक अंडा और 5 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें। बालों पर लगाये और 40 मिनट के लिये सूखने के लिये छोड़े और फिर शम्पू करें। ये आपके बालों को मजबूती के साथ चमक और नर्म बनाएगा|

Related News