IBPS क्लर्क के हर सेक्शन की इस तरह करें तैयारी

कुछ ही दिनों के बाद आईबीपीएस क्‍लर्क की एग्जाम आने वाली हैं . अच्छी प्लानिंग के साथ एग्जाम की तैयारी तो आप काफी दिनों पहले से कर ही रहे होंगे. एग्जाम की तैयारी करना जितना ज़रूरी होता हैं उतना ही ज़रूरी होता हैं एग्जाम के समय पर गलतियों से बचना.आपकी गलतिया आपके रिजल्ट को खराब भी कर सकती हैं.जानिए एग्जाम के हर सेक्शन की कुछ ऐसी गलतिया जिन्हे सुधार कर आप अपना प्रदर्शन बेहतरीन कर सकते हैं :-

न्‍यूमेरिकल एबिलिटी: आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा का न्यूमेरिकल सेक्शन पीओ की परीक्षा जितना भी कठिन नही होता हैं पर आपको इन टिप्स को ज़रूर फॉलो करना चाहिए.

- आप 50 तक के स्‍क्‍वेयर और क्‍यूब रूट्स याद कर लें इससे आपका काफी समय बचेगा.

- कैल्‍कुलेशन के लिए हमेशा शॉर्ट ट्रिक्‍स का ही उपयोग करें.

- पुरे सेक्शन के सवालो को हल करने के बजाये आप सही सवालो के जवाबो पर ध्यान दे क्योकि गलत जवाब आपके रिजल्ट को भी नुकसान पहुंचा सकता हैं.

- प्रीलिमिनरी एग्‍जाम के लिए नंबर सीरीज, सिम्प्लिफ‍िकेशन, डाटा इंटरप्रेटेशन, परसेंटेज, प्रॉफ‍िट लॉस टॉपिक की प्रैक्टिस अधिक करें.

इंग्लिश लैंग्‍वेज: - सेक्शन का स्कोरिंग पार्ट होता हैं कॉम्‍प्रीहेंशन इसलिए इस पर अधिक ध्यान दे.

- वर्ड्स को याद करने के बजाये उनके यूजेस को समझे.

- इस सेक्शन को सोल्वे करने का टारगेट 15 मिनट ही रखें.

रीजनिंग एबिलिटी: -प्रीलिमिनरी एग्‍जाम में क्रिटिकल सवाल ज़्यादा नहीं पूछे जाते हैं.इसलिए ज़्यादा लेवल के सवालो की प्रैक्टिस न करें.

- एक्सपेक्टेड टॉपिक्स की तैयारी अधिक करें जैसे सिटिंग अरेंजमेंट, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, इनइक्‍वॉलिटी.

- सवालो को पहले अच्छे तरीके से पढ़े उसके बाद ही हल करें.

Related News