CAT के लिए ऐसे करे क्रिटिकल रीजनिंग की तैयारी

MBA में प्रवेश के लिए CAT ( कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देना होता हैं.जिसके बाद आप MBA के कॉलेजो में प्रवेश ले सकते हैं.CAT की परीक्षा में क्रिटिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. जानिए CAT के लिए कैसे करे रीजनिंग की तैयारी :-

रीजनिंग में पूछे जाने वाले प्रश्न :-

1) कॉज एंड इफेक्ट

2) कोर्सेज और एक्शन

3) फैक्ट इनफरेंस जजमेंट

4) इम्प्लिसिट स्टेटमेंट्स

5) लॉजिकल डिडक्शन

6) लॉजिकल स्ट्रक्चर

7) प्रॉबेबली / डेफिनेटली , ट्रू / फ़ाल्स

8) स्ट्रांग एंड वीक आर्ग्यूमेंट्स

9) सिलाजिज्म्स

कुछ शब्द जिनका रीजनिंग के पेपर में यूज़ होता हैं.

प्रेमिस :- यह एक ऐसा कथन होता हे जिसकी सहायता से दूसरे कथन का अनुमान लगाया जा सकता हैं.

असंप्शन :- असंप्शन एक अनुमान होता हैं जो की गलत भी हो सकता हैं और सही भी हो सकता हैं.व्यक्तिगत धारणा पर आधारित निष्कर्ष असंप्शन होता हैं.

इनफरेंस :- इनफरेंस वह निष्कर्ष होता हैं जिस पर आप एक डाटा की मदद से पहुँचते हैं. किसी से तर्क के आधार पर पहुंचे निष्कर्ष इनफरेंस कहलाता हैं.

कन्क्लूज़न :- यह आखिरी निष्कर्ष होता हैं जिस पर आप प्रेमिस,असंप्शन ,इनफरेंस के बेसिस पर पहुँचते हैं.

Related News