दैनिक जीवन में अपनाये ये तरीके और करें प्रदूषण को कंट्रोल

बढ़ते पर्यावरण के प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कई अभियान चलाये जा रहे हैं पर कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिन्हे हम अपने दैनिक जीवन में अपनाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं. जानिए कौनसे हैं ये तरीके :-

1) आप अपनी जरुरत के अनुसार की बिजली का प्रयोग करें. व्यर्थ बिजली ना चालू छोड़े ऐसे आप 10 - 40 प्रतिशत बिजली बचा सकते हैं.

2) पिने के पानी को भी व्यर्थ ना फेंके.

3) फ्रीज का दरवाजा अधिक समय के लिए खुला ना छोड़े.

4) अपने वाहनो में हवा का दबाव अधिक ही रखें इससे ईधन कम लगता हैं.

5) प्लास्टिक के बैग्स का इस्तेमाल ना करें. बाहर जाते समय घर से ही बेग लेकर जाएँ.

6) घर में बल्ब की जगह सीएफएल का यूज़ करें.

7) स्थानीय तौर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों का अधिक इस्तेमाल करें .

Related News