ऑफिस जल्दी पहुँचने के लिए इस तरह करें सुबह के कामो को मैनेज

ऑफिस में समय पर पहुँचना बहुत ज़रूरी होता हैं ,पर अधिकतर लोगो के लिए सुबह के सारे कामो को मैनेज करके समय पर ऑफिस पहुँचना थोड़ा मुश्किल होता हैं. अगर आपको समय पर ऑफिस पहुँचना हैं तो आपको अपने सुबह के सारे काम मैनेज करने होंगे.ताकि आप सारे काम पुरे करके ठीक समय पर ऑफिस पहुंच सके .

जानिए कुछ ऐसे तरीके जोकि आपको अपना काम मैनेज करने में मदद करेंगे :- 

1) समय पर पहुँचने के लिए सबसे ज़रूरी हैं समय पर उठना. अधिकतर लोग अलार्म तो लगाते हैं पर उसे बार-बार 'स्नूज़' करते हैं.इस आदत से  छुटकारा पाने के लिए आप अपनी अलार्म क्लॉक बिस्तर से थोड़ा दूर रखें.

2) आपको ऑफिस क्या पहनकर जाना है यह आप सुबह डिसाइड करने के बजाये रात को ही डिसाइड करले.इससे आपका सुबह का काफी  समय बच जायेगा. 

3) ब्रेकफास्ट के लिए पुरे सप्ताह का चार्ट बना ले. सुबह के लिए ब्रेकफास्ट की थोड़ी बहुत तैयारी रात को ही कर ले.

4) नार्मल शैम्पू की जगह आप ड्राय शैम्‍पू का उपयोग करें इससे आपका सुबह हेयर वाश करने का समय बच जायेगा. 

5) सुबह उठते से मेल्स या सोशल साइड्स न ऑन करें इसमें  आपका काफी समय वेस्ट हो जाता हैं.इसलिए ऐसा करने से     बचे.

Related News