फ्री Wi-Fi के लिए अपनाए ये टिप्स

हम सब जानते है के इंटरनेट हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है। इसकी जरूरत सबको पड़ती है और कही पर भी पड़ सकती है। ऐसे मे अगर आपके मोबाइल मे नेटपैक न हो या खत्म हो गया हो या आपका इंटरनेट नहीं चल रहा हो, तो आप क्या करेंगे? ऐसे टाइम पर आपको जरूरत होगी फ्री Wi-Fi की।

आइए जानते है कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको मिलेगा फ्री Wi-Fi –

1.WeFi एप - फ्री wi-fi के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल मे ‘WiFi’ एप डाऊनलोड करना होगा, ये एक फ्री एप है। इसकी मदद से आपके आसपास के जीतने भी wi-fi मोजूद है उनकी लिस्ट आपको मिल जाएगी।

2.फ्री ज़ोन फॉर iOS व एंडरोइड – ये एप एंडरोइड और iOS के लिए है। ये एप भी WeFi के जेसा ही है। इस एप को डाऊनलोड करके इसका यूज़ करके आटोमेटिकली आपके आसपास का Wi-Fi नेटवर्क से कनैक्ट हो जायेंगे।

3.WiFinder एप – जब आप WiFinder एप को यूज़ करेंगे तो ये एप आपको आसपास मोजूद wi-fi से खुद कनैक्ट नही करेगा। पर ये आपको सारे wi-fi नेटवर्क ढूंढ देगा। जिससे आप आसानी से वाईफाई कनैक्ट करके इंटरनेट चला सके।

Related News