अक्षय-कैट ने सभी को पछाड़ा.....

बॉलीवुड के खिलाडी  अक्षय कुमार व अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए एक अच्छी खबर है की इन दोनों ने ही टाइम सेलेबेक्स वेबसाईट के सर्वे में अपना पहला स्थान हासिल किया है. खबर है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार व हॉट अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सर्वे में पहला पायदान हासिल किया है.

अक्षय कुमार ने इस सर्वे में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को धूल चटाई है जिनके नाम है अमिताभ बच्चन,शाहरूख खान ,सलमान खान और आमिर खान. यह सर्वे जनवरी में कराया गया था जिसमे कि अभिनेता अक्षय कुमार को 27 अंक जबकि अमिताभ बच्चन को 25 अंक ,शाहरूख खान को 18.9 अंक ,सलमान खान को 18 अंक और आमिर खान को 17 अंक प्राप्त हुए थे तो वही अभिनेत्रियों कि लिस्ट में कैटरीना कैफ पहले नंबर पर रही है.

आपको बता दे कि यह सर्वे कलाकारों कि फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता, उनके न्यूज में बने रहने, उनके द्वारा किए गए विज्ञापन और सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट पर उनकी सक्रियता को देखकर तैयार की जाती है.     

Related News