ट्रैन में मिला टाइम बम, बम निरोधक दस्ते ने ब्लास्ट कर किया डिफ्यूज

झांसी (उत्तर प्रदेश): वाराणसी से मुम्बई जा रही 1094 अप महानगरी एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैन में टाइम बम मिला. लेकिन ट्रैन में सफर कर रहे मुसाफिरों की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. मामला गुरुवार की शाम करीब 5 बजे का है जब ट्रैन मानिकपुर स्टेशन पहुंची. एक यात्री अशोक नाम के शख्स को एस-3 कोच के टॉयलेट में एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया, उसने तुरंत इसकी सूचना मानिकपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के गार्ड को दी गई.

गार्ड ने भी तत्काल स्टेशन मास्टर, जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी. चेकिंग के दौरान उस बैग में बम जैसी वास्तु दिखने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. साथ ही रेलवे के आला अधिकारी और 2 थानों की फोर्स भी रेलवे स्‍टेशन पहुंची. इस बीच ट्रेन को और प्लेटफार्म को खाली करा लिया गया.

बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद बताया की यह टाइम बम है. काफी कोशिश करने के बाद यह फैसला लिया गया की बम को ब्लास्ट कर डिफ्यूज किया जाए. ब्लास्ट के बाद धमाके की शोर से अधिकारी और यात्री सभी सहम गए. अब पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है की आखिर बम ट्रैन में कैसे पंहुचा.

Related News