वर्ष 2015 के अंत तक केरल में 4G सर्विस लांच करे देगी Vodafone

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Vodafone India ने कहा कि वह केरल में वर्ष 2015 के अंत तक 4G सर्विस लांच करे देगी. इन प्रमुख केंद्रों में कोच्चि कोझीकोड और तिरुअनंतपुरम शामिल हैं, इन केंद्रों में सबसे पहले 4G सर्विस को रिलीज किया जायेगा, जो विभिन्न चरणों में पूरे सर्किल में आएगा. वोडाफोन के अनुसार, यहां 4G सर्विसेज की टेस्टिंग सफल हुई है.

नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बड़े ग्लोबल टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ Vodafone इंडिया ने पार्टनरशिप की है. Vodafone India के बिजनेस हेड Abhijit Kishore ने बताया की , ‘केरल में Vodafone के लिए यह काफी महत्वपूर्ण फेज है और हमारे कस्टमर्स के पास बहुत कुछ होगा. हम 1800 MHz बैंड पर 4G सर्विसेज को लॉन्च कर अति उत्साहित हैं.

Related News