पंचायत चुनाव के तहत हिमाचल में बढ़ी सरगर्मी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव हेतु द्वितीय चरण के मतदान आज हो रहे है। इस दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। राज्य में करीब 732 पंचायतों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई है। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड की नियुक्ति की गई है। दोपहर करीब 3 बजे मतदान समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत में निर्वाचन हेतु मतगणना की शुरूआत हो जाएगी। दूसरी ओर पंचायत समिति और जिला परिषदों हेतु मतगणना 7 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया है कि तीसरे चरण का चुनाव 3 जनवरी को होगा। चुनाव का अंतिम चरण 5 जनवरी को होगा। चुनाव के लिए बड़ा ध्यान रखा गया है। सुरक्षा बलों के ही साथ पारदर्शिता का भी ध्यान रखा गया है।

मतदान के बाद मतों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतगणना पर भी रिटर्निंग अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नज़र रखी जाएगी। इस दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 

Related News