इन तीन तरीकों से बढ़ाए अपनी आखों की सुंदरता

आलू से मिटाएं आंखों के काले घेरे: एक कच्चे आलू को छीलकर घिस लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं फिर आधे घंटे के बाद धो लें. इससे आंखों के नीचे का कालापन हल्का होने लगेगा.

ताजे दूध से करें आंखों की सफाई: ताजा दूध आंखों की सफाई के लिए एक अच्छा विकल्प है. रूई को कच्चे दूध में भिगोएँ और इससे आंखों को साफ करें. इसके बाद दूध में भीगी दो कॉटन बॉल्स को 15-20 मिनट तक रखने के बाद पानी से धो लें. 

रोज दो बूंद डालें गुलाबजल: गुलाब जल के प्राकृतिक गुण आंखों को गहराई से साफ करके उन्हें सुंदर बनाते हैं. शुद्ध गुलाब जल की एक-दो बूंदें रोज़ आंखों में डालें. इससे आपकी आंखों में चमक आ जाएगी.

Related News