सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को मार गिराया

पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बार फिर से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। ये आतंकी एलओसी के पास सौजिंया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया।

खबरों के अनुसार, आतंकियों के दल ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करते देख जवानों ने मोर्चा संभाला। पहले तो सेना ने आतंकियों को हथियार डालने को कहा।

इस पर उन्होने इंकार करते हुए गोलीबारी शुरु कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।

Related News