पुणे के तीन छात्रों का नक्सलियों ने किया अपहरण

बीजापुर: भारत जोड़ो अभियान के लिए सायकिल से निकले तीन छात्रों के अपहरण की घटना सामने आई है. तीनो छात्र पुणे के रहने वाले है, तथा साथ ही मैनेजमेंट की पढाई कर रहे है. ये छात्र नक्सलवाद के विरूद्ध संदेश एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सायकल से यात्रा पर 20 दिसंबर को निकले थे. जिनसे एक हफ्ते से कोई संपर्क नही हो पा रहा है. जिसके चलते अपहरण की आशंका जताई जा रही है.

इन छात्रों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से होकर 10 जनवरी को ओडिशा के बालामेला पहुंचना था. ये छात्र छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य एक साइकिल यात्रा पर निकले थे.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा महाराष्ट्र के तीन छात्रों का अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग इन छात्रों के परिजनों के संपर्क में है. 

पुलिस और सुरक्षाबलों को इस बारे में अभी कोई जानकारी हाथ नही लगी है. लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि छात्रों को आखरी बार बासागुड़ा में देखा गया था.

Related News