RBI गवर्नर उर्जित की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति में तीन सदस्यो की नियुक्ति

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के नव नियुक्त गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति में तीन सदस्यो की नियुक्ति की गई है. जिसमे भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक पमी दुआ और आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर रवींद्र एच ढोलकिया मौजूद रहेंगे.

इन तीनो सदस्यो का काम होगा रिजर्व बैंक के नामित सदस्यो के साथ मिलकर आगामी मौद्रिक समिति समीक्षा में मुख्या नीतिगत दर का फैसला लेना.

यह सदस्य खुदरा मुद्रास्फीति को चार फीसदी के लक्षित स्तर पर रखने के मकसद से ही मौद्रिक नीति की समीक्षा करेंगे. एक सरकारी नोटिस के हवाले से मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) इन तीनों विशेषज्ञों के नाम मौद्रिक नीति समिति के सदस्य के तौर पर नियुक्त किये गए है जो 4 साल तक कार्यकाल संभालेंगे.

Related News