भूकंप के 3 झटकों से थर्राया इटली

रोम :  इटली में यूं तो बीते कई दिनों से बर्फबारी हो रही है वहीं बुधवार को भूकंप के झटके से इटली थर्रा गया है। बताया गया है कि सुबह से लेकर दोपहर तक एक के बाद एक भूकंप के तेज झटके आने से लोग घबराकर मैदान में आ डटे। 

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पहला झटका सुबह 10 बजे के लगभग आया। इसकी तीव्रता 5.3 आंकी गई है। इसके बाद दूसरा झटका और फिर तीसरा झटका आया तो लोगों इधर उधर भागने लगे और देखते ही देखते लोगों की भीड़  मैदानों में आ गई। भूकंप के दूसरे और तीसरे झटके की तीव्रता भी तेज बताई जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार इटली के लाजियो और मार्शे क्षेत्रों के साथ ही अन्य कई इलाकों में भूकंप के झटके आये लेकिन इसकी धमक रोम में भी महसूस हुई। भूकंप के कारण मेट्रो ट्रेन सेवाओं को फिलहाल रोकने के आदेश दिये गये है वहीं स्कूलों को भी खाली कराकर बच्चों को उनके परिजनों के पास भेज दिया गया है। बताया गया है कि क्षेत्र में बीते 36 घंटे से भी अधिक समय से बर्फबारी हो रही है।

जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे बंद

वैष्णो देवी में बर्फ का कहर, त्रिकुटा पहाड़ी पर 5 फ़ीट तक जमी बर्फ, घाटी का संपर्क टुटा

 

 

Related News