सर्वार्थ-सिद्धि योग में ये काम दिला सकते है महा-पुण्य

अक्षय तृतीया के पावन त्यौहार पर सर्वार्थ-सिद्धि योग होता है .वैदिक पंचांग के अनुसार पुरे वर्ष में 4 दिन अभुज मुहूर्त होते है जिनमे से अक्षय तृतीया एक है. जो कभी भी नष्ट न हो उसे अक्षय कहा जाता है, इसलिए इस दिन किया हुआ दान-धर्म आपको अखंड रूप में मिलता है . इसी दिन से सात युग और कल्प-भेद से त्रेता युग की शुरुआत हुई थी . आइये जानते है कि किस तरह से इस महायोग का लाभ उठाया जा सकता है .

1 इस दिन गंगा या यमुना में स्नान करके विष्णु भगवान कि अर्चना करना लाभकारी होता है.  2 इस दिन आपके द्वारा शीतल जल का दान करना बहुत फलदायक होता है . 3 इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना करके उनको तुलसी-पत्र के साथ भोग लगाना अतिफलदायक होता है . 4 इस दिन छोटे-छोटे दान बहुत फल देते है जैसे -गर्मी में किसी को पानी की बोतल दान करना,हाथ का पंखा दान करना,दही,दूध,इमली या चने का दान भी शुभ होता है . 5  इस दिन स्वर्ण की खरीददारी करना भी अच्छा माना जाता है . 

रजनीकांत ने ट्वीट कर लोगों को दी तमिल नववर्ष की बधाई

सोना फिर चमका, चांदी भी उछली

अक्षय तृतीया पर करें नारियल से चमत्कार

 

Related News