जल्द ही बंद होने वाला है यह सीरियल

ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो एक था राजा एक थी रानी अब बंद होने जा रहा है. तीन सीजन और 21 महीने तक चलने वाले इस सीरियल को अब यहीं पर समाप्त किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इसकी टीआरपी कभी इतनी ख़राब नहीं रही और इस कारण इस शो को बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि इस शो को और ज्यादा खींचना मुनासिब नहीं समझा गया इसलिए इस सीरियल को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस शो में बहुत से कलाकार ए और गए. जुलाई 2015 में शुरू हुए इस सीरियल में सबसे पहले सिद्धांत कार्णिक और दृष्टि धामी ने लीड रोल निभाया था लेकिन जल्द ही इन दोनों ने ही इस सोहव को छोड़ दिया था और इसके बाद इसके दुसरे सीजन में सरताज गिल और एशा सिंह ने लीड किरदार निभाया।

और तीसरे सीजन में भी कहानी में तो बदलाव हुए लेकिन इसकी लीड वही रही. अब यह शो 28 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है.सीरियल मुख्य रूप से चार किरदारों के इर्द गिर्द ही घूमती है इसलिए ही कहानी को और ज्यादा खींचने की गुंजाइश नहीं बची थी. सीरियल में काम कर रहे कलाकारों के लिए भी इस शो के बंद होने की खबर आश्चर्यचकित करने वाली थी और उनके अनुसार शो की रेटिंग्स भी काफी अच्छी थी और श्रीअल को काफी पसंद किया जा रहा था ऐसी चैनल द्वारा शो को बंद करना आश्चर्य की बात है.

'बालिका वधू' में आनंदी की भाभी सांची ने शेयर की अपनी बैकलेस फोटो

नागिन 2 में आएगा नया ट्विस्ट

रियलिटी शो से वापसी करेंगी छोटे परदे की जस्सी

 

Related News