इस खिलाडी ने गेल के रिकॉर्ड की धज्जिया उड़ाई, महज 77 गेंद पर बना दिए 279 रन

नई दिल्ली : क्रिकेट के मामले में हम जब भी विस्फोटक बल्लेबाज की बात करते है तो सबसे पहले वेस्टइंडीज के रन मशीन क्रिस गेल का नाम आता है लेकिन कहते है न कि क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल होता, तो फिर इसमें कुछ भी हो सकता है.

हाल ही में एक स्थानीय स्कूल में हुई क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के 20 -20 मैच में मयंक नाम के एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले से इस कदर तूफ़ान मचाया कि देखते ही देख महज 77 गेंद पर 279 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. मयंक ने अपनी पारी में 34 सिक्स और 14 बाउंड्री लगाई.

हर कोई मयंक की पारी को देखकर गेल को भूल गया. मयंक ने यह कारनामा राधाकिशन संजय इंटर स्कूल टूर्नामेंट में बाल भवन द्वारका की तरफ से खेलते हुए किया. यह मैच बाल भवन द्वारका और भारतीय विदया भवन के बीच खेला गया था. जिसमे बाल भवन द्वारका 350 रन का टारगेट खड़ा किया था.

Related News