यह औरते रहती है दिल की बिमारी के करीब

आपको लगता होगा सिंगल वर्किंग मां अपना ज्यादा ख्याल रखती होगीं, लेकिन ऐसा नहीं है. एक स्टडी में पता चला है सिंगल वर्किंग मां को सबसे ज्यादा दिल की बीमारी का खतरा रहता है. 

रोटर्डम की इरेसमस यूनिवर्सिटीज के रिसर्चर्स ने शादीशुदा काम करने वाली महिलाओं के आंकड़े के आधार पर कहा है. यूरोप की 11,000 और यूएस की 6,000 महिलाओं के स्वास्थ्य पर एकत्रित आंकड़ों यह आकंड़े काम करने वाली उन महिलाओं के हैं जो1935 से 1956 के बीच पैदा हुईं हैं. 

शोध में बताया गया है अमेरिका में दिल की बीमारी यूरोप के मुकाबले दो गुना ज्यादा है. काम करने वाली शादीशुदा मां और काम करने वाली सिंगल शादीशुदा मां की तुलना भी की गई है. इसमें 40 प्रतिशत सिगंल मां में दिल की बीमारी ज्यादा पाई गई.

Related News