ये है मोटापा कम करने का नया तरीका

मोटापा हर किसी की परेशानी का कारण है. इसके लिए लोग घंटो जिम जाकर एक्सरसाइज करते है और डाइटिंग शुरू कर देते है लेकिन इसके बावजूद भी लोग मोटापा कम करने में सफल नहीं हो पाते. हमारे शरीर में कुछ अंग होते है, जिनकी मसाज करने से पेट की चर्बी कम होती है. 

आज हम आपको बता रहे है एक ऐसा आसान उपाय जिसे अपना कर आप आसानी से अपने मोटापे पर काबू पा सकते है. 

1-अपने कान पर दबाव बिंदु का पता लगाएं, इस बिंदु को दबाकर भूख पर नियंत्रण करना आसान होगा और आप ओवरईटिंग से बचेंगे. इसी बिंदु के ऊपर मांसल फ्लैप होता है , जिसे 3 मिनट के लिए इस जगह पर लगातार दबाव डालें. धीरे-धीरे प्रेशर बढ़ाएं. 

2-घुटनों के बाईं ओर ठीक नीचे तीन बिंदु होते हैं जिन पर दबाव देने से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है और मोटापा कम होता है.  ‪‎ 3-हथेलियों में अंगूठे के पास वाले उभरे भाग पर व्यक्ति की सहन क्षमता के अनुसार दबाव दें. इसके बाद अच्छी मात्रा में गुनगुना पानी का सेवन करें जिससे टॉक्सिन शरीर से निकल जाएं.

4-दाहिने कंधे के मध्य भाग में हाथ की उंगुली और अंगूठे से दिन में 2 बार लगभग आधा मिनट तक दबाव देना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे एक्यूप्रेशर के इस प्रयोग को खाली पेट ना करें.

5-एड़ी की हड्डी यानी एंकल बोन पर पर हाथ की चारों उगुलियों को रखें और धीरे-धीरे दबाव दें. इस मसाज से पाचन तंत्र ठीक रहता है. साथ ही भूख पर कंट्रोल रहता है. 

नमक वाला पानी दिला सकता है खर्राटों की समस्या से आराम

ग्रीन टी से दूर करे अपने मुह से आने वाली बदबू को

पीलिया की बीमारी में करे निम्बू पानी का सेवन

 

Related News