ये है भारत की 5 सबसे महंगी फिल्में

बॉलीवुड सिनेमा आज करोडो का व्यापर बन चूका है. यह हर साल कई बड़े बजट की फिल्मे बन कर तैयार होती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको भारत की 5 सबसे महंगी फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है. 

1. बाहुबली बजट (अनुमानित) : 250 करोड़ रुपए डायरेक्टर : एसएस राजमौली - 10 जुलाई 2015 को रिलीज़ हुई इस फिल्म को हिंदी सहित अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और फ्रेंच भाषा में रिलीज़ किया गया था. फिल्म के दुसरे पार्ट का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है. 

2. रोबोट बजट (अनुमानित) : 132 करोड़ रुपए डायरेक्टर : एस शंकर - सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म को 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज़ किया गया था. जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज़ किया जाने वाला है. जिसमे अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे.

3. रा.वन बजट (अनुमानित) : 125 करोड़ रुपए डायरेक्टर : अनुभव सिन्हा - शाहरुख़ खान की इस फिल्म को बेस्ट इफेक्ट्स के राष्ट्रीय पुरुस्कार से समान्नित किया गया था. बाकि इंटरनेशनल सिंगर AKON द्वारा गाय गया गाना 'छम्मक छल्लो' तो सबको याद ही होगा.

4. धूम 3 बजट (अनुमानित) : 125 करोड़ रुपए डायरेक्टर : विजय कृष्णा आचार्य - आमिर खान से धून ३ में चोर का किरदार निभाया था. जो की 20 दिसंबर २०१३ को रिलीज़ की गयी थी. 

5. कोचडीयान बजट (अनुमानित) : 125 करोड़ रुपए डायरेक्टर : सौंदर्या - रजनीकांत की बेटी सौंदर्या द्वारा निर्देशित यह एनिमेटेड फिल्म दर्शको पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही थी. इसे 23 मई २०१४ को रिलीज़ किया गया था. 

Related News