पोकेमॉन खेलते-खेलते मिला फ्री वर्ल्ड टूर का ऑफर

वाशिंगटन। पोकेमॉन के क्रेज से पूरी दुनिया पागल हुई जा रही है। लेकिन एक ओर जहां इससे परेशानियां हो रही है, तो वहीं किसी को इससे लाभ भी हो रहा है। अमेरिका के निक जॉनसन को पोकेमॉन के इस जुनून ने वर्ल्ड टूर करा दिया और वो भी फ्री में। निक को यह गेम खेलना बेहद पसंद है। लेकिन इस गेम ने उन्हें और खुशी तब दे दी जब उन्हें पोकेमॉन खेलते-खेलते वर्ल्‍ड टूर का फ्री ऑफर मिल गया।

निक जॉनसन ने पोकेमॉन खेलते हुए अमेरिका के सारे पोकेमॉन पकड़ लिए। दरअसल, इस गेम के रुल के अनुसार, जहां-जहां पोकेमॉन होते है, उसे पकड़ना होता है। इनमें कुल 151 मॉन्‍सटर्स हैं, जिसमें से जॉनसन ने अमेरिका में मौजूद 142 पोकेमॉन तो पकड़ लिए लेकिन बाकी बचे पोकेमॉन दुनिया के अलग-अलग भागों में है।

अब इन 6 बचे पोकेमॉन को पकड़ने के लिए उनकी ट्रिप को मेरियट रिवॉर्ड्स और एक्‍सपेडिया ने स्‍पॉन्‍सर किया है। पोकेमॉन पकड़ने के लिए इस ट्रिप पर वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाने वाले है। इस टूर में वो सबसे पहले पेरिस, फिर हांगकांग और फिर सिडनी जाएंगे और अंत में जीत का जश्न मनाने के लिए वो टोक्यो जाएंगे।

पोकेमॉॉन एक ऑगमेंटेड रिएलिटी गेम है, जिसे कैमरा, इंटरनेट और फोन के जीपीएस के माध्यम से खेला जाता है।

Related News