सोमनाथ: जमीन पर पैर रखते ही गुजरात के अमरेली के मालकनेस गांव की ये लड़की बता देती है कि पानी कहां पर है. जैसे ही उसे भूमिगत जल का पता चलता है उसके पेट से अजीब-अजीब सी आवाजें आने लगती है. ये आवाज इतनी तेज होती है कि आसपास खड़ा कोई भी सुन सकता है। इससे ग्रामीणों को मदद मिल रही है. दुदाभाई परमार की बेटी रमीला के पैर के नीचे जैसे ही कोई भूजल का भंडार आता है, उसे पता चल जाता है. किसान अब उसे अपने खेत में भी ले जाते है. जब पेट से आवाजें आने लगती है, तो ग्रामीण वहीं पर बोरवेल करवाते है। भले ही यह बात गांव वालों के लिए खुशी की हो, लेकिन इससे रमीला का परिवार परेशान है. लड़की के परिजनों ने इस मामले में डॉक्टरों की मदद भी ली, लेकिन कोई बीमारी या परेशानी नहीं पाई गई. इसके उलट डॉक्‍टरों ने कहा कि यह कुदरत का करिश्मा है।