अगर पेंट की जिप लगाना भूल जाते है तो यह डिवाइस करेगा आपकी हेल्प

यदि पेंट जिप खुली रह जाने की वजह से आपको शर्मिंदा होना पड़ता है तो आपके लिए एक खुश खबर है. एक कंपनी ने ऐसा डिवाइस बनाया है जो पैंट की जिप खुली होने पर आपको फौरन अलर्ट करेगा.

ये अपने आप में एक तरह का क्रांतिकारी डिवाइस है जो आपको पैंट की जिप खुली होने पर तुरंत अलर्ट करेगा. यही नहीं आपके फोन पर इसका मैसेज भी आएगा कि आप अपनी जिप बंद करना भूल गए हैं. कंपनी क्योटिक आरएंडडी ने ये डिवाइस डेवलप किया है. कंपनी ने इस डिवाइस को नोटी-फ्लाई नाम दिया है.

इस डिवाइस में एक तरह का सर्किट होगा जो आपकी पैंट के बटन और जिप के साथ लगा होगा पैंट का कपड़ा भी टेक-फैबरिक होगा. इसे एक्टिवेट करने के लिए बस आपको इस बटन ऑन करना होगा. और अगर आप इसे एक्टिवेट करने के बाद पैंट की जिप लगाना भूल गए तो ये तुरंत ब्लूटूथ के माध्यम से ये आपके फोन पर मैसेज सेंड करेगा कि आपकी जिप खुली रह गई है.

Related News