खाली पेट चाय पीने से होते है यह नुकसान

आज हम आपको खाली पेट चाय पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे है. खली पेट चाय पीने से एसिडिटी के साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याए होती है. 

- सुबह सुबह खाली पेट ब्लैक टी पीने से पेट फूलने के साथ ही पेट संबंधी कई परेशानियां होती है. 

- चाय में कई तरह के एसिड मौजूद हटे है. जिसके चलते चाय पीने से पेट में एसिडिटी की समस्या होती है.

- खाली पेट चाय पीने से पेट में गैस्ट्रिक म्यूकोसा की मात्रा काफी बढ़ जाती है. जिसके चलते भूख ना लाग्ने की समस्या का समन करना पड़ता है. 

- चाय में मौजूद टोनिन से चाय पीने के बाद उलटी जैसा फील होता है. कई लोग इसी स्वाद की वजह से चाय की लत के शिकार होते है. 

 

सीने की जलन यानी एसिडिटी से परेशान है...

Related News