दिखने में जितना खूबसूरत है ये ब्रिज, उठा ही खतरनाक है इसपर चलना

दुनिया में कई ऐसी खतरनाक चीज़े हैं जिन्हें देखकर ही डर लग जाये और कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर उन पर एडवेंचर करने को दिल करता है। इसी के साथ हम बात कर रहे हैं ब्रिजेस की। दुनिया में बहुत सारे ब्रिज हैं जिन्हें देख के ही डर लगता है। उन्ही में से एक Kuandinsky ब्रिज।

जो दिखने में तो बहुत ही सुंदर है लेकिन इस पर चलना अपनी मौत को दावत देने के बराबर है। बता दे कि ये रूस के ट्रांस-बैकाल में बना हुआ है। जिन्हें एडवेंचर का शौक होता है वो इस पूल पर सफर करते हैं। ये ब्रिज रूस के विटिम नदी पर बने इस ब्रिज के आप पास रेलिंग भी नही है और ये ब्रिज 570 मीटर लम्बा है और सिर्फ दो मीटर चौड़ा है।

इस पूल से करीब 1500 लोग रोज़ अपनी जान पर खेलकर कर गुज़रते हैं और थोड़ी भी सावधानी हटी तो दुर्घटना घट जाती है। रूसी ब्लॉगर Sergey Dolya ने इन तस्वीरों को खिंचा है। आइये दिखा देते हैं इनकी फोटोज।

108 साल की महिला ने किया टॉप

इतने में सेल किया गया ये घर

दिल्ली की इस सड़क से गुजरने के लिए जान लें ये जरुरी बात

Related News