इस बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए नए FD रेट

फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने कहा कि बढ़ी हुई दरें 22 मार्च 2022 से ही निर्धारित हो गई हैं। बैंक ने 2 करोड़ रुपये कम रकम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है। उदाहरण के लिए बैंक अभी 3 वर्ष 10 वर्ष की अवधि वाली 2 करोड़ से कम की रकम पर 5.25 प्रतिशत ब्याज दर देता था, जिसे बढ़ाकर अब 5.35 प्रतिशत कर दिया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के नए FD रेट:-- 7 से 14 दिन तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 2.80 प्रतिशत  15 से 45 दिन तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 2.80 प्रतिशत  46 से 90 दिन तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 3.70 प्रतिशत  91 से 180 दिन तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 3.70 प्रतिशत  181 से 270 दिन तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 4.30 प्रतिशत  270 दिन से ज्यादा और 1 साल से कम मैच्योरिटी वाले FD पर- 4.40 प्रतिशत  1 साल तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 5.0 प्रतिशत  1 साल से 400 दिन तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 5.2 प्रतिशत  400 दिन से 2 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 5.2 प्रतिशत  2 साल से 3 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 5.2 प्रतिशत  3 साल से 5 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 5.35 प्रतिशत  5 साल से 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले FD पर- 5.35 प्रतिशत 

इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सभी बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भी 2 करोड़ से ज्यादा राशि और 3 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले FD पर सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देता है। वहीं 3 वर्ष से ज्यादा मैच्योरिटी वाली राशि पर वह उन्हें 0.65 प्रतिशत ज्यादा मैच्योरिटी देता है।

पत्नी की हत्या कर पति ने भी कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'जो पहले मेरा शव देखेगा वही भगवान होगा'

बाबा रामदेव ने लॉन्च किया रूचि सोया का FPO, 4,300 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

Maruti Suzuki Board ने Hisashi Takeuchi को MD और CEO नियुक्त किया

Related News