कॉल ड्रॉप का रिकॉर्ड रखने के लिए आया नया ऍप

स्मार्टफोन पर कॉल ड्रॉप एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है. ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर जुर्माना लगाने के लिए भी बोला था. पर अभी इस पर कोई भी निर्णय सामने नहीं आया है. कॉल ड्रॉप का रिकॉर्ड रखने के लिए एक ऍप का निर्माण किया गया है. इस ऍप को पुणे की कम्पनी ने बनाया है. इस ऍप को कम्पनी ने स्मार्टब्रो रेंज कॉल ड्रॉप अलर्ट के नाम से बनाया है. इस ऍप का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स ही कर सकते है.

इस ऍप का इस्तेमाल प्रीपेड और पोस्टपेड़ दोनों यूजर्स कर सकते है. इस ऍप से रोज अपने फोन के रिकॉर्ड को रखा जा सकता है. इस रिकॉर्ड में आपने कितने कॉल किये और कितने कॉल आपके पास आये और कितने कॉल ड्रॉप हुए सभी की जानकारी रहती है.

यूजर्स इस बात को नहीं जान पाते है कि एक दिन में उन्होंने कितने कॉल ड्रॉप किये है. अगर कॉल ड्रॉप होता है तो वे कोई शिकायत भी नहीं कर सकते है. इस ऍप के पहले भी एक ऍप लॉन्च किया गया था जिसका नाम प्रीपेड बिल ट्रैकर था. इस ऍप को अभी तक 50,000 यूजर्स डाउनलोड कर चुके है.

Related News