यदि कार से रोड ट्रिप पर जा रहे है तो रखे इन बातो का ख्याल

घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता है. ख़ास तोर पर जब होलीडे हो और आप शहर के बाहर जा रहे हो. लेकिन यह बात तो सभी मानेंगे कि शहर के बाहर घूमने जाने में बस, ट्रेन की बजाए कार से जाने में कई ज्यादा मजा आता है. तो यदि आप अपने दोस्तों, परिवार या प्रेमी के साथ कार की कोई रोड ट्रिप प्लान कर रहे है तो इन बातों का ख्याल जरूर रखे.

1. कार के पेट्रोल की टंकी फूल करवा ले. क्योंकि पेट्रोल कब ख़त्म हो जाए और आप कहा अटक जाए कहा नहीं जा सकता.

2. खाने पिने का सामन भी भर ले. हालांकि बहुत सी जगह आपको खाना मिल जाएगा मगर यदि किसी जगह का खाना आपको पसंद नहीं आया. या अधिक रात में या एकदम सुबह भूख लगने पर कोई दुकान खुली ना हो तो यह पैक किया खाना काम आसकता है.

3. मनोरंजन के लिए अपनी पसंद के गाने पेन ड्राइव या मोबीले में रख ले.

4. मोबाइल चार्जिंग के लिए एक्स्ट्रा बैटरी या पावर बैंक रख ले.

5. अपना फर्स्ट ऐड बॉक्स अपडेट कर ले.

6. मौसम के हिसाब से कपड़े और एसेसरीज रख ले.

Related News