बाइक की पांच ऐसी रेस जिन्होंने अपने ही खिलाड़ी की जान लेली

बाइक रेसिंग एक काफी पापुलर गेम हैं जहां कुछ नौजवान काफी खतरें उठाकर इस रेस में भाग लेते हैं। कुछ बाइक्स कंपनी अपनी बाइक के प्रोमोशन के लिए इस गेम का हिस्सा बनती हैं। लेकन यह गेम कभी-कभी काफी जानलेवा भी साबित हो जाता हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही  हादसों के बारे में बताने जा रहें हैं जहां रेसिंग के वक्त हादसे में खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवादी और हादसा कैमरे में कैद हो  गया।

मार्को सिमोनसेल्ली  यह एक ऐसे इटालियन युवा होनहार राइडर का नाम है। महज 24 साल की उम्र में इस रेसर ने 2002 से लेकर 2011 तक अपने मोटोजीपी कैरियर के 10 साल पूरे किए। इस दौरान उसने 250 सीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2008 में जीता। लेकिन 23 अक्तूबर 2011 में मलेसियन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान  वो नियंत्रण खो बैठा और रेज रफ्तार ने उसकी जान लेली।

शोया तोमीजावा 

शोया तोमीजावा 20 साल की उम्र में दुनिया से चला गया। बाइक्स क्रैश के कई दिन बाद 5 सितंबर 2010 को तोमीजावा  की मौत हो गई।

इवान पालाजीज  2 जनवरी 1962 में जन्में यह वेनेजुलियन मोटरसा‌इकिल रेसर 1977 से 1989 तक ग्रैंड प्रिक्स रोड रेसिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप रहा।15 साल की उम्र में ग्रैंड प्रिक्स पोडियम पर जगह बनाई थी। लेकिन 28 मई 1989 को जर्मन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान उनकी बाइक का इंजन सीज हो गया और वो साथ में चल रहे रेसर ब्रूनो बोनहुल और फैबियो बारचिता से टकरा गए और 27 साल की उम्र में मौत हो गयी।

साइमन नील स्टुअर्ट एंड्रयूज  एक ब्रिटिश रेसर,  जन्म 14 अगस्त 1982 में हुआ था। उन्होंने ब्रिटिश सुपरबाइक चैंपियनशिप पूरा किया था और वो हौंडा सीबीआर1000आरआर चलाते थे। नीदरलैंड में एक रोड कोर्स के दौरान क्रैश में उनकी मौत 19 मई 2014 को हो गई। 

ली स्टुअर्ट रिचर्डसन ली स्टुअर्ट एक ब्रिटिश इंटरनेशनल मोटरसाइकिल स्पीडवे राइडर थे। रिचर्डसन ने 2003 में एलीट लीग राइडर्स को जीता था। 2003 से 2006 तक वो चार सीजन तक ग्रैंड प्रिक्स राइडर थे। 13 मई 2012 में पोलिश लीग मैच के दौरान क्रैश में उनकी मौत हो गई। 

  

भारत में लॉन्च हुई नई होंडा डियो, जाने इसकी खासियत

घर लाए अपनी पसंदीदा कार, ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक

 

Related News