पीेओके के लोगों ने फूंका आजादी का बिगूल

मुजफ्फराबाद : पाकिस्तानी कब्जे वाले बलूचिस्तान के बाद अब पीओके के लोगों ने भी आजादी का बिगूल फूंक दिया है। पीओके लोगों ने आजादी के लिये न केवल नवाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी कर दिया है वहीं पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजी।

बलूचिस्तान तो पाकिस्तान से आजाद होना चाहता है वहीं पीओके के लोगों ने भी पाकिस्तान से आजाद होने की मांग पकड़ ली है। यहां के लोग बीते दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। पीओके लोगों ने अभी 22 अक्टूबर को ही काला दिवस मनाया है। पीओके के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की नवाज सरकार उनके आंदोलन को दबाना चाहती है और इसके लिये दमन चक्र चलाया जा रहा है।

अपनों में ही उलझा पाक

पाकिस्तान अपनों में ही उलझ गया है। जो पाकिस्तानी सरकार कश्मीर की आजादी के लिये जहर घोलता रहा है वहीं सरकार अपने यहां के ही लोगों का विरोध सहने पर मजबूर हो गई है।

पाक की गिरफ्त में आया अमेरिकी नागरिक, लगा..

Related News