यह कंपनियां दे रही है आपको रोजाना 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

टेलीकॉम कंपनियों में जारी प्रतिस्पर्धा के दौर में कई कंपनियों ने अपने प्लान में बदलाव किया है, जिसमे हर रोज नए नए प्लान पेश किये जा रहे है. ऐसे में हम आपको बता रहे है कि भारत में टेलीकॉम क्षेत्र में किन कंपनियों द्वारा हर रोज 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर दिया जा रहा है.

1. Airtel - एयरटेल द्वारा 244 रुपए का प्लान दिया जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा व अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग (एयरटेल-टू-एयरटेल) की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है.

2. Reliance Jio - जियो का यह प्लान 309 रुपए का है. इसमें यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दिए जाने के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी 84 दिनों वैधता के साथ दी जा रही है.

3. Idea - आइडिया के प्लान की कीमत 348 रुपए है. इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्रतिदिन दी जाएगी. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

4. Vodafone - वोडाफोन द्वारा 346 रुपए  के प्लान में 1 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 28 दिनों की वैधता के साथ दी जा रही है.

4G को लेकर भारत विश्व में 15वें स्थान पर

Reliance Jio के बाद भारत में यह कंपनी करने वाली है धमाका

IDEA रही टॉप पर, दर्ज की मई महीने में सबसे ज्यादा अपलोड स्पीड

Vodafone लेकर आयी SuperDay और SuperWeek प्लान्स, जाने क्या है इसमें खास

4G डाउनलोडिंग स्पीड में JIO ने अप्रैल महीने में मारी बाजी

 

Related News