इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?

(A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की (B) अपनी पूरी आय की (C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की (D) अपनी आय के बराबर हिस्से की

भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है ?

(A) कावेरी बेसिन (B) कच्छ बेसिन (C) असम क्षेत्र (D) बम्बई अपटट क्षेत्र

वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

(A) नई दिल्ली से (B) कोलकाता से (C) न्यूयॉर्क से (D) मुम्बई से

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?

(A) सोधानी समिति (B) मालेगाम समिति (C) वेणुगोपाल समिति (D) इनमें से कोई नहीं

औद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है ?

(A) गोस्वामी समिति (B) तिवारी समिति (C) उपर्युक्त दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?

(A) योजना आयोग (B) उद्योग मंत्रालय (C) रक्षा मंत्रालय (D) वित्त मंत्रालय

भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

(A) ब्रिटेन (B) आयरलैंड (C) कनाडा (D) अमेरिका

ये भी पढ़ें-

एसीएफ परीक्षा का परिणाम जारी यहां जाने सफल हुए उम्मीदवार

जानिए, क्या कहता है 25 नवम्बर का इतिहास

इंटर परीक्षा 2018: जारी हुई फॉर्म भरने की तारीख

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News