इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(A) उत्तर प्रदेश (B) राजस्थान (C) मध्य प्रदेश (D) बिहार

किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?

(A) जनवरी, 2001 (B) जनवरी, 2002 (C) जनवरी, 2003 (D) जनवरी. 2004

राष्ट्रीय किसान उद्योग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली में (B) सूरत में (C) लखनऊ में (D) देहरादून में

नई राष्ट्रीय कृषि नीति का वर्णन किस रूप में किया गया है ?

(A) सुनहरी क्रान्ति (B) खाद्यान्न क्रान्ति (C) रजत क्रान्ति (D) इन्द्रधनुषी क्रान्ति

भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है ?

(A) पंजाब (B) उत्तर प्रदेश (C) महाराष्ट्र (D) हरियाणा

भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है ?

(A) 16 (B) 18 (C) 20 (D) 31

न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?

(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (C) राज्य सरकार (D) इनमें से कोई नहीं

हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?

(A) चावल (B) गन्ना (C) दालें (D) गेहूँ

द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ?

(A) गेहूँ के उत्पादन से (B) चावल के उत्पादन से (C) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से (D) अधिक उपज देने वाले बीजों से

इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है ?

(A) भारतीय रेलवे (B) भारतीय दूरसंचार तंत्र (C) भारतीय विद्युत् क्षेत्र (D) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र

यें भी पढ़ें-

हिंदी मीडियम विद्यार्थियों के लिए यह हैं करियर की अपार संभावनाएं

यहां निकली 10th पास के लिए 350 से अधिक पदों पर भर्ती

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News