इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

1. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

(A) I.M.F (B) W.T.O (C) I.B.R.D (D) इनमें से कोई नहीं

2. मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?

(A) महबूब-उल-हक (B) अमर्त्य सेन (C) जॉन्सन (D) इनमें से कोई नहीं

3. राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?

(A) केरल (B) राजस्थान (C) उ. प्र. (D) मध्य प्रदेश

4. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?

(A) आयात बंद (B) निर्यात बंद (C) नियंत्रित पूँजी (D) आयात-निर्यात बंद

5. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखाई देती है ?

(A) सेवा क्षेत्र में (B) कृषि क्षेत्र में (C) फैक्टरी क्षेत्र में (D) ये सभी

6. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

(A) उड़ीसा (B) बिहार (C) झारखंड (D) छत्तीसगढ़

7. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?

(A) पी. चिदम्बरम (B) अमर्त्य सेन (C) डॉ. मनमोहन सिंह (D) इनमें से कोई नहीं

8. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?

(A) रोजगार की शर्तें (B) उद्यमों का स्वामित्व (C) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग (D) इनमें से कोई नहीं

9. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है ?

(A) सेवा क्षेत्र (B) व्यापर क्षेत्र (C) कृषि क्षेत्र (D) उद्योग क्षेत्र

10. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?

(A) 1955 (B) 1965 (C) 1950 (D) 1952

ये भी पढ़े-

आंध्र बैंक मे निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

भारतीय राजनीति से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

RGU ने जारी किया भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News