बायोलॉजी के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

 

1. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है ?

(A) शलकन्द (B) शकरकन्द (C) धनकन्द (D) कन्द

2. हल्दी के पौधो का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ?

(A) फल (B) प्रकन्द (C) कन्द (D) जड़

3. अदरक क्या है ?

(A) राइजोम (B) बल्ब (C) जड़ (D) इनमें से कोई नहीं

4. प्याज किसका परिवर्तित रूप है ?

(A) जड़ (B) पुष्प (C) तना (D) फल

5. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, क्या कहलाते हैं ?

(A) क्रिप्टोगेम्स (B) एन्जियोस्पर्म (C) जिम्नोस्पर्म (D) इनमें से कोई नहीं

6. संसार का सबसे बड़ा पुष्प किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?

(A) लोरेन्थस द्वारा (B) रैफ्लीसिया द्वारा (C) ड्रोसेरा द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं

7. संसार का सबसे छोटा पुष्प कौन-सा है ?

(A) वुल्फिया (B) कमल (C) गुलाब (D) रैफ्लीसिया

8. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन-सा है ?

(A) तना (B) जड़ (C) पुष्प (D) पत्ती

9. कौन एक जीवित जीवाश्म कहलाता है ?

(A) जिन्कगो (B) साइक्स (C) पाइनस (D) इनमें से कोई नहीं

10. दमा एव खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन किससे प्राप्त की जाती है ?

(A) पाइनस (B) जूनिपेरस (C) साइकस (D) इफेड्रा

 

इन्हें भी पढ़े-

बायोलॉजी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News